स्वास्थ्य सवेरा क्या है?
स्वस्थ सवेरा https://swasthsavera.com/ एक ऐसी वेबसाईट है जो स्वास्थ्य संबंधी जानकारी हिंदी प्रदान करती है। हम इस ब्लॉग वेबसाईट पर फिटनेस, स्वास्थ्य, घरेलू नुस्खे आदि पर लेख प्रकाशित करते हैं। हमारे द्वारा लिखे गए सभी लेख के लिए विश्वशनीय और अधिकृत स्त्रोत से जानकारी इकट्ठा की जाती है एवं उसे सरल हिंदी भाषा में आप तक पहुंचाया जाता है।
हमारे द्वारा प्रकाशित अधिकतर लेख में आपको उन अधिकृत या विश्वशनीय स्त्रोत का लिंक मिल जाएगा जहां से हमने वो जानकारी इकट्ठा की है। एक लेख लिखने के लिए हमारी टीम द्वारा पहले विस्तृत रिसर्च किया जाता है उसके बाद उसे लिखना आरंभ किया जाता है, और जो जानकारी जिस संस्था से मिली होती है उसका लिंक भी दिया जाता है।
इस तरह से लेख तैयार करने में समय तो बहुत लगता है लेकिन लेख की गुणवत्ता काफी अच्छी होती है। इसका पूरा श्रेय इस वेबसाईट ब्लॉग की टीम को देना चाहूँगा जो इतनी मेहनत करके स्वास्थ्य संस्थाओं से जानकारी इकट्ठा करते हैं और उसे सरल हिंदी भाषा में आप तक पहुंचाते हैं।
हम इस वेबसाईट पर लिखे हुए सभी लेख अनुभवी लेखकों द्वारा लिखा जाता है। लेख लिखने के लिए हम किसी भी एआइ टूल का इस्तेमाल नहीं करते हैं।
मैं कौन हूँ?: अशोक मौर्या
मेरा नाम अशोक मौर्या है और मैं उत्तर प्रदेश के एक छोटे से जिले महराजगंज का रहने वाला हूँ। मैंने स्नातक में बीएससी किया हुआ है। स्नातक पूरा होने के बाद से ही मैं फ्रीलांसिंग के जरिए कंटेन्ट राइटर का काम करता था और इस तरह आज मुझे लेखन करते हुए 6 वर्ष हो चुके हैं।
अपने इसी लेखन के कार्य के दौरान मुझे ऐसा लगा की हिंदी में स्वास्थ्य वेबसाईट ब्लॉग का अभाव है एवं कई सारे वेबसाईट ऐसी जानकारी देते हैं जिनके पीछे कोई तर्क ही नहीं होता है और वो स्वास्थ्य को नुकसान भी पहुँचा सकती है। इसलिए मैंने सोचा कि क्यों ना एक स्वास्थ्य ब्लॉग हिंदी में बनाया जाए और उस पर विश्वशनीय एवं अधिकृत स्त्रोत से जानकारी इकट्ठा कर तर्क के साथ आप तक पहुंचाई जाय।
इसी प्रयास के साथ मैंने इस ब्लॉग को बनाया है और आगे भी इसको जारी रखना रखना है।
हमारी प्रतिबद्धता
हम अपने काम करने के तरीकों को प्राथमिकता देते हैं ताकि हमारे लेख में कोई त्रुटि ना हो । इस तरह हम अपने काम के लिए निम्न प्रकार से प्रतिबद्ध हैं –
- हम अपने लेख की जानकारी विष्यवनीय एवं अधिकृत स्त्रोत से ही इकट्ठा करेंगे
- लेख लिखने में कितना भी समय लगे हम उसकी गुणवत्ता कम नहीं होंगे देंगे
इस तरह यह वेबसाईट उन सभी सभी हिंदी पाठकों को समर्पित है जो इस पर भरोसा करते हैं और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहते हैं।